हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। युवा आह्वान द्वारा आयोजित युवा विधानसभा सत्र 2020 उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न हुआ। शहरी विकास मंत्री शासकीय प्रवक्ता माननीय मदन कौशिक व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सभी युवा विधायकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
रुड़की क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव से पवन पाल, नगला ऐमाद गांव से अंकुर सैनी, युवराज अंकित सैनी व अहमदपुर ग्रंट से शुभम सैनी आशु ने प्रतिभाग किया।
पवन पाल ने विधानसभा उपाध्यक्ष, अंकुर सैनी ने शिक्षा मंत्री, युवराज अंकित सैनी ने नेता प्रतिपक्ष की अहम भूमिका निभाई। पवन पाल ने विधानसभा सत्र में पिरान कलियर विधानसभा के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, सड़क निर्माण व किसानों के बकाया गन्ना भुगतान के मुद्दों को गंभीरता से उठाया। अंकुर सैनी ने शिक्षा मंत्री होने के नाते शिक्षा में आधुनिक विकास को बढ़ावा स्कूलों में रिक्त पदों पर टीचरों की भर्ती व गरीब बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के मुद्दे को गंभीरता से उठाया। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर रहे युवराज अंकित सैनी ने अपने क्षेत्र में सड़कों व पुलों की जर्जर हालत व किसानों से सम्बंधित मुद्दों को उठाया।
ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर रहे शुभम सैनी आशु ने अपने क्षेत्र में निर्माणाधीन शराब फैक्ट्री व सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति के मुद्दे को गंभीरता से उठाया।
रुड़की क्षेत्र के युवा विधायकों ने आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार से मिलकर क्षेत्र में बढ़ते अपराध के विषय में बात की।
इस अवसर पर युवा आह्वान के निदेशक रोहित ध्यानी, प्रकाश गौड, संचालक सौरव ममगई, संकीत राणा, लूशुन टोडरिया आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours