HARIDWAR KI GUNJ
(अब्दुल सत्तार-वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। Shri Ashok kumar IPS ADG (low & order) के निर्देशन पर पूरे उत्तराखंड मे ही शुरू किये गये ओपरेशन शिनाख्त की रिपोर्ट मे सम्पूर्ण उत्तराखंड से 80 दिन मे 68 अज्ञात शवो की पहचान की गयी, तथा 424 गुमशुदा लोगो को उनके परिवारों से मिलवाया गया, इस ओपरेशन शिनाख्त मे पूरे उत्तराखंड मे जनपद हरिद्वार प्रथम स्थान पर रहा जिसमे हरिद्वार टीम ने 19 अज्ञात शवो की पहचान तथा 140 गुमशुदा लोगो को अपने परिवारो से मिलवाया, जनपद हरिद्वार के नोडल अधिकारी एस० पी० क्राईम के दिशानिर्देश पर ओपरेशन शिनाख्त टीम के शहर प्रभारी श्री नितेश शर्मा सब इंस्पेक्टर रेलवे पुलिस चौकी ज्वालापुर तथा ग्रामीण टीम के प्रभारी श्री नरेन्द्र सिंह जी है, ओपरेशन शिनाख्त मे जनपद हरिद्वार की टीम से उक्त दोनो प्रभारियो को Shri Ashok kumar IPS ADG (low & order) ने ₹-5000 रूपये की धन राशि से उक्त दोनो को पुरुस्कृत करने की घोषणा की, और पुरुस्कृत होने भी चाहिए क्योकि दोनो अधिकारियों ने अपनी मेहनत और ईमानदारी से समाज की सेवा और सुरक्षा की है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours