HARIDWAR KI GUNJ
(रजत चौहान) हरिद्वार।
हरिद्वार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में गुजरात कीबहिनों का पांच दिवसीय नारीजागरण शिविर का आज शुभारंभ हुआ इस शिविर में गुजरात के सूरत, बलसाड़, नवसारी, महेसाणामहिसागर, राजकोट सहित बारहजिलों की बहिनें शामिल शिविरका शुभारंभ डॉ. गायत्री शर्मा, डॉ. मंजू चोपदार व महिला मंडल कीवरिष्ठ बहिनों ने दीप प्रज्वलन कर कियाशिविर के प्रथम सत्र कोसंबोधित करते हुए सुश्री दीनाबेनत्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान समय मेंनारी को अपनी प्रतिभा का परिष्कारकरने के साथ समाज विकास केकार्यों में आगे आना चाहिए तभी हमारा समाज और रष्ट्र सही अर्थों मेंविकास कर पायेगा। सेना, इंजीनियरिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों मेंबहिनों की सहभागिता नेजनसाधारण को प्रोत्साहित किया है उन्होंने कहा कि वंदनीया माताभगवती देवी शर्मा जी ने सत्तर केदशक से ही नारी जागरण काशुभारंभ किया, तब से लेकर अबतक यह क्रम बराबर चल रहा है।वर्तमान में श्रद्धेया शैलदीदी इसकामार्गदर्शन कर रही है द्वितीय सत्र में श्रीमतीमणि दास ने कहा कि वर्तमान समयमें नारी पुनरुत्थान का कार्य स्वतंत्रताआंदोलन जीतने से कहीं अधिक बड़ाकाम है जिन्होंने भारतीय स्वाधीनताका इतिहास पढ़ा या देखा है, वेजानते हैं कि उसमें कितनी जनशक्तिऔर साधन शक्ति झोंकनी पड़ी थी।नारी पुनरुत्थान के लिए उससे बड़ाही कार्य करना होगा, शिविर संयोजिका केअनुसार पाँच दिन चलने वाले इसशिविर में कुल 23 सत्र होंगे, जिसमें अलग-अलग विषयों पर विषयविशेषज्ञ बहिनें मार्गदर्शन करेंगी इसअवसर पर प्रेरणा वाजपेयी, अर्पणापॅवार, सुशीला अनघोरे, डॉ. रश्मिशर्मा, डॉ. शशि साहू, श्वेता पटेल, सुमन, ज्योत्सना मोदी आदि बहिनेंउपस्थित रहीं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours