HARIDWAR KI GUNJ
(राव ज़ुबैर पुंडीर) छुटमलपुर सहारनपुर। उप जिलाधिकारी बेहट ने शासन के निर्देश पर पॉलिथीन बैग पर बैन लगाने के लिए तहसील प्रशासन और पुलिस को साथ लेकर कस्बा छुटमलपुर सहित मिर्जापुर में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए करीब दो कुंतल पॉलिथीन जप्त की। उप जिलाधिकारी बेहट वैभव शर्मा ने* बुधवार दोपहर सबसे पहले मिर्जापुर में रेहड़ी फड़ी सहित तमाम दुकानों की चेकिंग कर पॉलिथीन के बैग जप्त किए, उसके बाद देर शाम उपजिलाधिकारी वैभव शर्मा तहसील प्रशासन की टीम और फतेहपुर थाना पुलिस को साथ लेकर कस्बा छुटमलपुर स्थित मुस्लिम कॉलोनी, पंजाबी मार्केट, हरिजन कॉलोनी, मेन बाजार सहित दर्जनों दुकानों पर पैदल ही पहुंचे और उन्होंने जहां भी मिली पॉलिथीन जब्त कर ली इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को सीधी चेतावनी दी कि दोबारा अगर पॉलिथीन का प्रयोग किया तो आर्थिक जुर्माना और जेल भेजा जाएगा। उप जिलाधिकारी बेहट वैभव शर्मा ने जानकारी करने पर बताया कि* मिर्जापुर और छुटमलपुर में कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सुधीर कुमार, नायब तहसीलदार नितिन तेवतिया, भू-निरीक्षक चंद्रपाल शर्मा, रामेंद्र कुमार सिंह, मोहतमीन, संग्रह अमीन राज सिंह राणा, वेदपाल शर्मा आदि थाना पुलिस के दरोगा और सिपाही शामिल थे इस दौरान दोनों जगह से लगभग दो कुंटल पॉलिथीन के बैग जप्त किए गए हैं।
(राव ज़ुबैर पुंडीर) छुटमलपुर सहारनपुर। उप जिलाधिकारी बेहट ने शासन के निर्देश पर पॉलिथीन बैग पर बैन लगाने के लिए तहसील प्रशासन और पुलिस को साथ लेकर कस्बा छुटमलपुर सहित मिर्जापुर में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए करीब दो कुंतल पॉलिथीन जप्त की। उप जिलाधिकारी बेहट वैभव शर्मा ने* बुधवार दोपहर सबसे पहले मिर्जापुर में रेहड़ी फड़ी सहित तमाम दुकानों की चेकिंग कर पॉलिथीन के बैग जप्त किए, उसके बाद देर शाम उपजिलाधिकारी वैभव शर्मा तहसील प्रशासन की टीम और फतेहपुर थाना पुलिस को साथ लेकर कस्बा छुटमलपुर स्थित मुस्लिम कॉलोनी, पंजाबी मार्केट, हरिजन कॉलोनी, मेन बाजार सहित दर्जनों दुकानों पर पैदल ही पहुंचे और उन्होंने जहां भी मिली पॉलिथीन जब्त कर ली इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को सीधी चेतावनी दी कि दोबारा अगर पॉलिथीन का प्रयोग किया तो आर्थिक जुर्माना और जेल भेजा जाएगा। उप जिलाधिकारी बेहट वैभव शर्मा ने जानकारी करने पर बताया कि* मिर्जापुर और छुटमलपुर में कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सुधीर कुमार, नायब तहसीलदार नितिन तेवतिया, भू-निरीक्षक चंद्रपाल शर्मा, रामेंद्र कुमार सिंह, मोहतमीन, संग्रह अमीन राज सिंह राणा, वेदपाल शर्मा आदि थाना पुलिस के दरोगा और सिपाही शामिल थे इस दौरान दोनों जगह से लगभग दो कुंटल पॉलिथीन के बैग जप्त किए गए हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours