HARIDWAR KI GUNJ
(जावेद राणा) गागलहेडी सहारनपुर। छजपुरा मे शिव लोक फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री मे एडीएमएफ एसडीएम सदर तहसीलदार सदर की सयुक्त टीम ने छापा मार कर 30 कुन्टल पोलिथिन पकडी साथ ही कई टन कच्चा माल बरामद किया। जानकारी देते हुए एसडीएम सदर सगीता ने बताया कि फूड प्रोडक्ट की आड मे इस फ़ैक्टरी मे पोलिथिन बनाने का कार्य किया जा रहा था l जिस संबंध मे फैर्क्ट्री मालिक हरीश को लाईसेस दिखाने को कहा मगर वह कोई भी लाईसेस नही दिखा पाया, जिसके बाद एडीएमएफ विनोद कुमार के आदेश पर नाप तोल विभाग .खादय विभाग .क्षम विभाग .प्रदूषन बोर्ड के अधिकारियो को मोके पर बुलाकर अचार .सोस .चाऊमीन .सिरका आदि उत्पादो के सैम्पल भरने के निर्देश दिये, एसडीएम ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने मोके पर किसी भी प्रोडक्ट को बनाने का लाईसेस नही दिखा पाया lतथा पोलिथिन बनाने का काम फूड फैक्ट्री की आड मे कर रहा था l साथ ही श्रम विभाग के नियमो को दरकिनार कर मजदूरो से कार्य कराया जा रहा था सभी महिला पुरुष मजदूरो के नाम पते नोट कर श्रम विभाग के साथ ही अन्य विभागो से रिपोर्ट तैयार करा कर जाच की जायेगी l
फैक्ट्री से बरामद 30 कुन्टल पोलिथिन को टीम ने कब्जे मे लेकर नगर निगम के गोदाम मे भेज दिया l इस दोरान गागलहेडी पुलिस मोजूद रही
(जावेद राणा) गागलहेडी सहारनपुर। छजपुरा मे शिव लोक फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री मे एडीएमएफ एसडीएम सदर तहसीलदार सदर की सयुक्त टीम ने छापा मार कर 30 कुन्टल पोलिथिन पकडी साथ ही कई टन कच्चा माल बरामद किया। जानकारी देते हुए एसडीएम सदर सगीता ने बताया कि फूड प्रोडक्ट की आड मे इस फ़ैक्टरी मे पोलिथिन बनाने का कार्य किया जा रहा था l जिस संबंध मे फैर्क्ट्री मालिक हरीश को लाईसेस दिखाने को कहा मगर वह कोई भी लाईसेस नही दिखा पाया, जिसके बाद एडीएमएफ विनोद कुमार के आदेश पर नाप तोल विभाग .खादय विभाग .क्षम विभाग .प्रदूषन बोर्ड के अधिकारियो को मोके पर बुलाकर अचार .सोस .चाऊमीन .सिरका आदि उत्पादो के सैम्पल भरने के निर्देश दिये, एसडीएम ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने मोके पर किसी भी प्रोडक्ट को बनाने का लाईसेस नही दिखा पाया lतथा पोलिथिन बनाने का काम फूड फैक्ट्री की आड मे कर रहा था l साथ ही श्रम विभाग के नियमो को दरकिनार कर मजदूरो से कार्य कराया जा रहा था सभी महिला पुरुष मजदूरो के नाम पते नोट कर श्रम विभाग के साथ ही अन्य विभागो से रिपोर्ट तैयार करा कर जाच की जायेगी l
फैक्ट्री से बरामद 30 कुन्टल पोलिथिन को टीम ने कब्जे मे लेकर नगर निगम के गोदाम मे भेज दिया l इस दोरान गागलहेडी पुलिस मोजूद रही
Post A Comment:
0 comments so far,add yours