HARIDWAR KI GUNJ
(गगन शर्मा) हरिद्वार। माना कि गर्मी चरम सीमा पर है, हमारे पुलिस कर्मी भी इंसान ही है। उन्हें भी धूप में दिक्कत होती है। लेकिन कोई तो बीच का रास्ता होगा जिससे कि ड्यूटी के साथ साथ बीच बीच मे आराम भी मिल जाय और आराम के चक्कर मे कोई दुर्घटना का शिकार भी न बने। जी हाँ हम बात कर रहे है हरिद्वार हाई वे पर प्रेम नगर आश्रम चौक पर जहाँ अकसर जब धूप के चलते महिला पुलिसकर्मी के अलावा पुरूष कर्मचारी भी पेड़ की छांव में आराम करते है, तो यह स्थान चौराहा होने के कारण राहगीर /वाहन चालक कि दूसरे से पहले निकलने के चक्कर मे केजुवलटी होने के भरपूर चांस रहते है। ऐसे में एक तरीका ये भी हो सकता है कि बारी बारी से चौक पर ड्यूटी कर ले। लेकिन यदि पुलिस की लापरवाही के चलते कोई हादसा हो जाता है तो बाद में किसी को सस्पेंड करने से कोई जीवित तो नही हो सकेगा। इस विषय मे आला अधिकारियों को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours