HARIDWAR KI GUNJ
(विनीत शर्मा) हरिद्वार। मां गंगा जागृति सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चंद्राचार्य चौक पर देश की गैर जिम्मेदार जनता के खिलाफ सत्याग्रह प्रारंभ किया जिसमें संस्था के प्रचार प्रमुख शुभम तालुकेदार ने अनशन शुरू किया जनता द्वारा देश के प्रति अपने कर्तव्य को न निभाने के कारण ही आज छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं लगातार हो रही हैं कड़े कानून फास्ट ट्रैक कोर्ट बनने के बावजूद भी रेप की घटनाओं पर रोक नहीं लग रही रेप की घटनाओं के पश्चात मोमबत्ती जला कर विरोध प्रदर्शन किया जाता है पर सामाजिक तौर पर ऐसी घटनाओं को रोकने का प्रयास नहीं किया जाता है बलात्कारी समाज से ही पैदा होता है  संस्कारों की कमी के चलते व्यक्ति बलात्कारी होता है सामाजिकता के अभाव, पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव, महिलाओं के प्रति कथनी व करनी में अंतर इसका प्रमुख कारण है लोगों की दोहरी मानसिकता के चलते आज गंगा लगातार दूषित होती जा रही है गंगा को मां बताने वाले और गंगा स्वच्छता के लिए बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोग ही गंगा को प्रदूषित कर रहे हैं श्रद्धा के साथ गंगा स्नान करने आए लोग स्नान व पूजन के पश्चात लाई पूजा सामग्री व पुराने कपड़े पॉलिथीन में डालकर गंगा जी में फेंक देते हैं और फिर सरकारों से मांग करते हैं कि गंगा की स्वच्छता के लिए योजनाएं बनाएं देश में पहली बार सरकार ने गंगा स्वच्छता के लिए प्रयास शुरु किए मंत्रालय बनाया बजट बनाया और गंगा में गिर रहे नालों का टाइपिंग का कार्य शुरु हो चुका है पर  देश की जनता को भी मां गंगा को व्यापार व राजनीति से ऊपर उठकर स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना चाहिए, दुनिया में भारत सबसे अधिक युवा शक्ति वाला देश है लेकिन संस्कार, सामाजिकता व पारिवारिक स्नेह की कमी के चलते देश का युवा नशे की लत में फंस कर अपना जीवन बर्बाद कर रहा है समाज में परिवारों को युवाओं को स्नेह व संस्कार देने होगे, समाज देश की समस्याओं को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझे सभी लोग सरकारों से अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं पर देश के प्रति कर्तव्य का पालन हम नहीं करते मां जागृति सेवा दल समाज के सभी वर्गों से यह मांग करता है किस संविधान और देश के कर्तव्य का पालन करें और सड़क पर चलती हुई लड़कियों को अपनी बहन बेटी की तरह सम्मान दें महिलाओं की सुरक्षा मोमबत्ती जलाने से नहीं सम्मान देने से होगी इसी तरह गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं और कुछ समय निकालकर गंगा की स्वच्छता करें संस्था के संरक्षक अनुज वालिया ने बताया समाज को जागरण के लिए विभिन्न स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे सत्याग्रह के दौरान हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को इन समस्याओं के लिए जागरुक किया गया अनशन स्थल पर संस्था के अध्यक्ष अजय जोशी, उपाध्यक्ष सौरभ चौहान, महामंत्री शैलेश डबराल, मंत्री तन्मय जोशी व अंकित नेगी, अजय भट्ट अरुण सैनी प्रियांशु आनंद अंकित पाराशर मोहित चौहान, अनुज अथवाल, योगी जाट, अखिलेश रोहित शास्त्री  नवीन तेश्वर, सोमनाथ चौहान, कार्तिक दिवाकर, हिमांशु सैनी, विद्यार्थी परिषद से मोहित चौहान, तरुण चौहान, शिव चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours