HARIDWAR KI GUNJ
(अब्दुल सत्तार वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ, भारत को आजाद हुए पूरे 70 साल गुजर गये है, भारत के मुसलमान आज तक विकास से शिक्षा से वंचित चले आ रहे है, आज मुस्लमान जो विकास और शिक्षा से वंचित है, उसकी जिम्मेदार मुस्लमानो की हमदर्द कहने वाली एक पार्टी है, जिसने आजादी से लेकर आज तक केवल और केवल मुस्लमानो को डरा कर भ्रमित करके वोट हासिल करके अपना उल्लू सीधा किया है, लेकिन मुस्लिम समाज ये समझने को तैयार नही है, केवल सेक्यूलर पार्टियों की जुमले बाजी और बाजीगरी मे उलझे हुए है, और अपना और अपने बच्चो के भविष्य की ओर बिल्कुल ध्यान नही है, एक पार्टी ने कभी धर्म के नाम पर कभी आरक्षण के नाम पर कभी विकास के नाम पर कभी शिक्षा के नाम पर मुस्लमानो  को गुमराह करके अपनी राजनीति को चार चाँद लगाने की कोशिश सेक्यूलर पार्टियां कर रही है, लेकिन मुस्लिम तबका ये बात समझने को तैयार नही है, जब तक मुस्लिम समाज अपनी आँखे नही खोलेगा तब तक विकास अस्मभव ही नही नामुनकिन है।तो मुस्लिम समाज को अपने अन्दर सुधार लाने की आवश्यकता है, तब जाकर ही मुस्लिम समाज का विकास सम्भव है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours