HARIDWAR KI GUNJ
(अब्दुल सत्तार वरिष्ठ सम्पादक), हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव करीब है, चुनाव लडने के इच्छुक लोग लगभग लगभग जनता के सामने आ चुके है, तो अब जनता को अपना प्रतिनिधि चुनने का समय धीरे धीरे नजदीक आ रहा है, जनता के बीच मे घूम रहे चुनाव के इच्छुक लोगो का भी पता चल ही गया है, अब समाज के लोगो को ये देखने की आवश्यकता है, कि हमारा प्रतिनिधि कैसा होना चाहिए, तो अपने बीच के उन लोग को अपना  प्रतिनिधि चुने जो बुलंद हौशला, जवां हिम्मत, बेबाक छवि, दबंग, निडर, ईमानदार लोगो को ही चुनकर भेजे, जिनके अन्दर शासन प्रशासन से बेखौफ समाज की भलाई के लिए बात करने की हिम्मत हो, जो समाज की समस्याओ का हल कराने के लिए  बेखौफ होकर शासन प्रशासन तक समाज की बात को पहुँचाने मे कंजूसी ना करता हो, ऐसे लोगो को न चुने जो केवल कुर्सी हासिल करने के समाज को बेवकूफ बनाते है, समाज मे ऐसे लोग चुनाव लडने की इच्छा रखने वाले वो लोग है, जो समाज की नजर मे कुछ भी नही है, केवल और केवल समाज के लोगो को भ्रमित करते फिरते है। तो समाज की सम्मानित जनता को सोच विचार कर अपना प्रतिनिधि चुनने की जरूरत है, ताकि समाज का विकास हो सके।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours