हरिद्वार की गूंज
(अब्दुल सत्तार वरिष्ठ सम्पादक)
हरिद्वार। जनसेवा युवा समिति ये वो नाम है, जो आज समाज के हर वर्ग की जुबान पर है, भारत को स्वच्छ बनाने तथा समाज के हर वर्ग को जागरूक करने मे बुलंद हौशले जवां हिम्मत के साथ दिन प्रतिदिन मैदान मे गंदगी से लोहा लेती नजर आती है, जिसका हर रविवार सैर सपाटे मे नही बल्कि समाज और देश के लिए समर्पित रहता है, ये समिति बिना किसी लालच के समाज हित मे लगातार कठिन परिश्रम करके समाज वे देश को गन्दगी से मुक्त करने की सोच के साथ कदम ताल करती हुई आगे बढ रही है, बस समिति को समाज के प्रत्येक वर्ग से एक कदम समिति के कदमो की साथ बढाने की जरूरत महसूस दे रही है, यदि समिति के दस कदम स्वच्छता के लिए बढे तथा समाज का एक ही कदम समिति के कदमो की साथ बढ गया तो फिर देखना समिति कैसे जल्द ही देश को गन्दगी मुक्त कर सकती है, बस समाज को इसके लिए जागरूक होना पडेगा जो की अति आवश्यक है, तब जाकर ही स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा, इसी कडी के तहत जन सेवा युवा समिति ने आज- 42 वे चरण के तहत बैराज कलोनी हरिद्वार मे महास्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमे समिति के अध्यक्ष विकास कुमार सहित शंकर शर्मा, प्रदीप, सचिन जॉन, सचिन कुमार, राहुल कश्यप, शुभम दीवान, अनिल कुमार, प्रदीप सिंह, विशाल, महेंद्र रावत, अभय कोशिक, करन सिंह, निखिल गौतम, यशवंत सिंह,अर्जुन कुमार, सोनी सिंह, नुपुर मित्तल, सोनम सिंह आदि शामिल रहे ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours