HARIDWAR KI GUNJ
(रजत चौहान प्रधान सम्पादक) हरिद्वार। कावड मेला शुरू होने वाला शासन प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां चाक चौबंद है, और हरिद्वार वासियो के लिए सबसे खुशी की बात यह है, कि पिछले साल कावड मेला सम्पन्न कराने वाले दो आला अधिकारी वर्तमान मे भी हरिद्वार मे अपने उन्ही पदो पर विराजमान है, जी हाँ बात हो रही है, जनपद के जिलाधीश आई०ए०एस०श्री दीपक रावत और जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पुलिस कप्तान) आई०पी०एस०श्री कृष्ण कुमार वी०के० साहब की जिनके समय मे पिछला कावड मेला सकुशल सम्पन्न हुआ था, इस वर्ष के कावड मेला की जिम्मेदारी इन्ही दोनो आला अफसरों के कन्धों पर है, हरिद्वार के वासियो को अपने दोनो आला अधिकारियों पर पूरा पूरा भरोसा है, की पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उक्त दोनो अफसर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी निष्ठा से करेगे, और एक बार कावड मेला सकुशल समाप्त होने के बाद दोनो गंगा की आरती करते हुए सोशल मीडिया पर आकर्षक का केन्द्र बनेगे, हरिद्वार वासी भगवान से ऐसी प्रार्थना करते है।
(रजत चौहान प्रधान सम्पादक) हरिद्वार। कावड मेला शुरू होने वाला शासन प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां चाक चौबंद है, और हरिद्वार वासियो के लिए सबसे खुशी की बात यह है, कि पिछले साल कावड मेला सम्पन्न कराने वाले दो आला अधिकारी वर्तमान मे भी हरिद्वार मे अपने उन्ही पदो पर विराजमान है, जी हाँ बात हो रही है, जनपद के जिलाधीश आई०ए०एस०श्री दीपक रावत और जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पुलिस कप्तान) आई०पी०एस०श्री कृष्ण कुमार वी०के० साहब की जिनके समय मे पिछला कावड मेला सकुशल सम्पन्न हुआ था, इस वर्ष के कावड मेला की जिम्मेदारी इन्ही दोनो आला अफसरों के कन्धों पर है, हरिद्वार के वासियो को अपने दोनो आला अधिकारियों पर पूरा पूरा भरोसा है, की पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उक्त दोनो अफसर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी निष्ठा से करेगे, और एक बार कावड मेला सकुशल समाप्त होने के बाद दोनो गंगा की आरती करते हुए सोशल मीडिया पर आकर्षक का केन्द्र बनेगे, हरिद्वार वासी भगवान से ऐसी प्रार्थना करते है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours