HARIDWAR KI GUNJ
(अब्दुल सत्तार वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। प्रभारी सी०पी०यू० श्री शिव प्रसाद डबराल उप निरीक्षक कैलाश गॉड, कोन्सटेबल प्रशान्त मिश्रा श्यामपुर में वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी एक स्कूटर सवार एक्टीवा दिखाई दिया, चेकिंग करने पर पाया की उसके पास दो काले बैग थे, बैग खोलने पर देखा, कि उसमें देसी शराब के 70 पव्वे थे, उसका कार्य पूछने पर उसने अपना कार्य बताया कि वह रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के आस पास अखबार बेचने का कार्य करता है, पूछने पर उसने अपना नाम राजेंद्र छाबड़ा पुत्र किशनलाल निवासी निर्मला छावनी रेलवे स्टेशन बताया, उक्त अभियुक्त को माल सहित थाना श्यामपुर में दाखिल किया गया, ये जानकारी सी०पी०यू०के मीडिया प्रभारी हैड कोस्टेबल जाहुल हसन ने दी।
(अब्दुल सत्तार वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। प्रभारी सी०पी०यू० श्री शिव प्रसाद डबराल उप निरीक्षक कैलाश गॉड, कोन्सटेबल प्रशान्त मिश्रा श्यामपुर में वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी एक स्कूटर सवार एक्टीवा दिखाई दिया, चेकिंग करने पर पाया की उसके पास दो काले बैग थे, बैग खोलने पर देखा, कि उसमें देसी शराब के 70 पव्वे थे, उसका कार्य पूछने पर उसने अपना कार्य बताया कि वह रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के आस पास अखबार बेचने का कार्य करता है, पूछने पर उसने अपना नाम राजेंद्र छाबड़ा पुत्र किशनलाल निवासी निर्मला छावनी रेलवे स्टेशन बताया, उक्त अभियुक्त को माल सहित थाना श्यामपुर में दाखिल किया गया, ये जानकारी सी०पी०यू०के मीडिया प्रभारी हैड कोस्टेबल जाहुल हसन ने दी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours