HARIDWAR KI GUNJ
(रजत चौहान) देहरादून। दिनाँक 11 जुलाई 2018 को श्री मुकेश कुमार पुत्र स्व0श्री सुगगन सिंह नि0118 शिवाजी मार्ग कांवली रोड, देहरादून ने चौकी लक्मन चौक पर लिखित सूचना दी कि उनकी पुत्री दीक्षा रानी उम्र 22 वर्ष दिनाँक 7 जुलाई 18 सुबह 9.30 बजे घर से यह बताकर गयी थी कि वह मैक्स वर्क्स organigation में जॉब ढूढने जा रही है। किंतु वापस नही आई सभी जगह तलाश करने पर भी नही मिली। जिस पर उक्त लड़की की गुमसुदगी पंजीकृत कर तलाश हेतु प्रभारी चौकी लक्मन चौक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी व नाते रिश्तेदारों व आसपास के लोगो से पूछताछ की गई तथा सर्विलांस की भी सहायता ली गयी, इसी क्रम में आज दिनाँक 19 जुलाई को सूत्रों से सूचना मिली की गुमशुदा लड़की दीक्षा अभी रायवाला में देखी गयी है, इस सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर रायवाला पहुचे यहां पर लड़की घूमते हुए मिली, पूछताछ पर इसने बताया कि इसके फूफा मुकेश ने इसको डॉट दिया था जिससे नाराज़ होकर घर से चली गयी थी, तथा हरिद्वार एक आश्रम में रुककर जॉब की तलाश कर रही थी आज भी रायवाला में जॉब की तलाश हेतु ही आई थी, गुमसुदा को बाद आवश्यक कार्यवाही उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
(रजत चौहान) देहरादून। दिनाँक 11 जुलाई 2018 को श्री मुकेश कुमार पुत्र स्व0श्री सुगगन सिंह नि0118 शिवाजी मार्ग कांवली रोड, देहरादून ने चौकी लक्मन चौक पर लिखित सूचना दी कि उनकी पुत्री दीक्षा रानी उम्र 22 वर्ष दिनाँक 7 जुलाई 18 सुबह 9.30 बजे घर से यह बताकर गयी थी कि वह मैक्स वर्क्स organigation में जॉब ढूढने जा रही है। किंतु वापस नही आई सभी जगह तलाश करने पर भी नही मिली। जिस पर उक्त लड़की की गुमसुदगी पंजीकृत कर तलाश हेतु प्रभारी चौकी लक्मन चौक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी व नाते रिश्तेदारों व आसपास के लोगो से पूछताछ की गई तथा सर्विलांस की भी सहायता ली गयी, इसी क्रम में आज दिनाँक 19 जुलाई को सूत्रों से सूचना मिली की गुमशुदा लड़की दीक्षा अभी रायवाला में देखी गयी है, इस सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर रायवाला पहुचे यहां पर लड़की घूमते हुए मिली, पूछताछ पर इसने बताया कि इसके फूफा मुकेश ने इसको डॉट दिया था जिससे नाराज़ होकर घर से चली गयी थी, तथा हरिद्वार एक आश्रम में रुककर जॉब की तलाश कर रही थी आज भी रायवाला में जॉब की तलाश हेतु ही आई थी, गुमसुदा को बाद आवश्यक कार्यवाही उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours