हरिद्वार की गूंज
(रजत चौहान) हरिद्वार। उत्तरखण्ड के विशेष अभिलाषी जनपदों के लिए भारत सरकार की आोर से विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान की शुरूआत की गयी है। प्रभारी सचिव उत्तरखण्ड भारत सरकार श्रीमती ज्योत्सना सिटलिंग, जिलाधिकारी श्री दीपक रावत, श्री नरेश कुमार अंडर सेक्रेटरी वित्त मंत्रालय भारत सरकार, श्री केके आचार्य अंडर सकें्रटरी शहरी विकास विभाग भारत सरकार ने हरिद्वार के लिए चिन्हित सेवाओं, लक्ष्यों तथा अभियान के क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक में सेवा प्रदाता विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। देशभर में चले ग्राम स्वराज अभियान के बाद उत्तरखण्ड के हरिद्वार और उधमसिंह नगर अभिलाषी जनपदों में शामिल होने के कारण विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के माध्यम से भी विकसित किये जायेंगे। इन जनपदों को विशेष सहायता भारत सरकार से प्राप्त होगी। लीड बैंक अधिकारी, ग्राम विकास विभाग, खाद्य पूर्ति विभाग, जिला पंचायतीराज अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, टीबी नियंत्रण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि से श्रीमती सिटलिंग ने कहा कि सभी अपने क्षेत्रों में सबसे पहले तो लक्ष्य हासिल करने के लिए धरातलीय सर्वे कर वास्तविक लक्ष्य प्रस्तुत करें, उसके बाद उस लक्ष्य की प्राप्ति कर लिये जाने के बाद वास्तविक सर्वे कर यह बतायें कि इन गांवो में, इतनी आबादी, इतने प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गयी है। जिसका सर्टीफिकेट भी विभागीय अधिकारी को ग्राम प्रधान के संयुक्त हस्ताक्षर से देना होगा। भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य, टीकाकरण, हर घर को बिजली, उरेडा के माध्यम से एलईडी वितरण, शत प्रतिशत गैस कनेक्शन के लिए उज्ज्वला, प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री जनधन, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं से हरिद्वार के 53 गांवो के पूर्ण आच्छादित किये जाने का लक्ष्य दिया गया था। विभागों द्वारा उक्त गांवो को ग्राम स्वराज अभियान के माध्यम से समस्त सेवाओं से पूर्ण आच्छाादित किये जाने का लक्ष्य जनपद द्वारा प्राप्त कर लिया गया है। इस सफलता के बाद नीति आयोग भारत सरकार की ओर से राज्य के दो अभिलाषी जनपदों में शामिल हरिद्वार के लिए नये दिशा निर्देशों के अनुसार इस जनपद के 1000 से ऊपर की आबादी वालें गांवो को चिन्हित कर नये लक्ष्य विभागों को दिये गये हैं। इन योजनाओं में पांच अन्य नयी योजनोओं को जोड़ते हुए अभियान का नाम विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान किया गया है। विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान में विद्यालयी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कृषि, कौशल विकास, पोषण आदि को जोड़ते हुए हरिद्वार जनपद के एक हजार से ज्यादा की आबादी के 333 गांवों को 01 जून से 15 अगस्त तक शत प्रतिशत आच्छाादित करने का लक्ष्य दिया गया है। 
श्रीमती सिटलिंग ने अधिकारियों से कहा कि जहां भी उन्हें इस कार्य में बाधा आ रही है जिलाधिकारी के माध्यम से हमंे अवगत करायें। अपनी दैनिक प्रगति की आॅनलाइन प्रविष्टि में कोई समस्या है, तो सभी के सुझाव आमंत्रित किये। 

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours