हरिद्वार की गूंज
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। थाना क्षेत्र प्रमुख तीर्थ स्थल होने की वजह से विश्व प्रसिद्ध है जिस कारण यहां पर आस्था का ढोंग रचा कर बाहरी प्रदेशो के संगीन अपराध करने वाले अपराधी भी यहां पर चोला बदल कर आसानी से आशियाना बनाने में गुरेज नही कर रहे है।नवागन्तुक पिरान कलियर थाना अध्यक्ष ने प्रमुख तीर्थ स्थल से अपराध व अपराधियो को ठिकाने लगाने की अपनी कार्य योजना बनाकर टीम गठित कर हर एंगल पर काम करना शुरू कर दिया है ताकि यहां पर दुनिया भर से आने वाले जायरीनों व यात्रियों को कोई भी परेशानी सुरक्षा की दृष्टि से उठने पर मजबूर ना होना पड़े।थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने आज थाने बुलाकर सबसे पहले यह पर रह रहे हिस्ट्रीशीटरों  के पेंच टाइट किये और भविष्य में गलत काम मे लिप्त पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करने की हिदायत के साथ परिचय कर चलता कर दिया गया ।थाना अध्यक्ष प्रमोदकुमार का कहना है कि कल गेस्ट हाउस संचालको की मीटिंग बुलाकर हिदायत दी गयी है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना आई डी के यदि गेस्ट हाउस में रोका गया तो गेस्ट हाउस संचालक पर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया कि  कलियर क्षेत्र में दर्जनों मेफिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चलाये जाकर लोगो के जीवन से खिलवाड़ की जा रही है उनकी गहन जांचपड़ताल कर ड्रग्स इंस्पेक्टर को बुलवाकर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा नशे का कारोबार मेडिकल की आड़ में हरगिज बर्दास्त नही किया जाएगा चाहे उसकी कितनी भी ऊंची पहुंच क्यों न हो।थाना अध्यक्ष का कहना है कि थाने पर अलग अलग बैठक कर मेडिकल स्टोर स्वामी,हिस्ट्रीशीटर,गेस्ट हाउस संचालको की बुलाकर समझ दिया गया यदि फिर भी कोई गलत कार्यो में लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जानी लाजमी है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours