हरिद्वार की गूंज
(ब्यूरो) देहरादून। जनता दरबार में उत्‍तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ तीखी बहस के बाद सस्‍पेंड की गईं शिक्षिका उत्‍तरा पंत को आखिरकार राहत की सांस मिली। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्‍तरा पंत बहगुणा को प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने फोन किया। उत्‍तरा पंत ने कहा कि उनके साथ एजुकेशन डिपार्टमेंट ने जो अन्‍याय किया है कि उसके लिए शिक्षा मंत्री ने उनसे माफी मांगी है और भरोसा दिया कि वह उनसे जरूर मिलेंगे। उत्‍तरा पंत ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने 3 जुलाई को उन्‍हें मिलने का समय दिया है भरोसा दिलाया है कि वह उनकी समस्‍या का समाधान जरूर करेंगे। इस बीच उत्‍तरा पंत के बेटे का भी बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा कि जनता दरबार में सीएम और उनकी मां के बीच हुई बहस का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह पूरा नहीं है। गलती सीएम की तरफ से थी, उन्‍होंने पहले गलत बात शुरू की। शिक्षिका के बेटे ने कहा कि वे कह रहे हैं कि सीएम से ऐसे बात नहीं करनी चाहिए थी, लेकिन सीएम को भी इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए।
किसी भी तरह की न्यूज़ हो पर हो सच्ची उसे छापने का काम हम करेंगे हम उठाएंगे आपकी आवाज राष्ट्रीय समाचार पत्र हरिद्वार की गूंज व हिंदी वेब पोर्टल H.K.G NEWS सम्पर्क करें। रजत चौहान प्रधान संपादक मो, 8126649647, 9012065429 ई मेल: haridwarkigunj1993@gmail.com website: www.hkgnews247.com
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours