हरिद्वार की गूंज

(रजत चौहान) हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में जनपद हरिद्वार के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक भेल के सभागार में जिला स्तरीय सलाहकारी समिति की बैठक आहुत की गयी। बैठक में कुछ बैंकों द्वारा अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए बैठक को बीच में ही स्थागित कर दिया।डीएम ने कहा कि बैंकों के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभार्थियों को समयबद्ध अवधि में लाभान्वित किया जाना हमारा लक्ष्य है किन्तु बैंक इन सभी कार्यो में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि तीन माह में एक बार होने वाली समीक्षा में बैंक प्रशासन को सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिससे योजनाओं का लाभ पात्रो को समय पर नहीं मिल पा रहा है।बैंकों के पास पूर्ण तथ्यात्मक जानकारियों का भी अभाव बैठकों में रहता है।डीएम ने कड़ी अनुपस्थित बैंकों की शिकायत उच्च स्तर पर किये जाने की बात कही। उन्होंने हिदायत देते हुए बैंकों को कहा कि बैंक डीएलआरसी बैठक को चाय पीने और पिलाने की बैठक न समझें। बैंकों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करें। बैठक में एचडीएफसी, बैंक आॅफ इण्डिया, बंधन बैंक, अल्मोड़ा काॅपरेटिव बैंक, एसयूजी, इण्डियन ओवरसीज, सेंट्रल बैंक, कोटक महिंद्रा आदि बैंकों के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours