हरिद्वार की गूंज
(अब्दुल सत्तार वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। आज दिनांक 27 जून 2018 को मिशने हुसैन सेवा समिति रजि० हरिद्वार ब्रांच उज्जैन मध्य प्रदेश की जानिब से प्रदेश अध्यक्ष ए०ए०शेख (लाला) की अध्यक्षता में एक प्रोग्राम उज्जैन में आयोजित किया जिसमे हरिद्वार से राष्ट्रीय अध्यक्ष एम०ए०साबरी जी भी शामिल रहे और स्कूल के बच्चों को शिक्षा का महत्त्व बताते हुए कहा कि शिक्षा ही हमको जिंदगी जीने का सलीका बताती है, शिक्षा से हमको मुहब्बत, प्यार, किरदार, और अन्य बहुत सारी जानका- रियां मिलती है,और अगर हक़ीक़त देखा जाये, तो शिक्षा ही हमको इंसान बनाती है, इसीलिए हमको हर चीज़ से ज़्यादा शिक्षा पर मेहनत करनी चाहिए, इस मेहनत से हमको जो भी दौलत (ज्ञान) मिलता है, दुनिया की कोई भी पावर उसको हमसे ना लूट सकती है, ना खत्म कर सकती हैं, प्रदेश अध्यक्ष जी ने सभी बच्चों और स्कूल वालो का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप को शिक्षा के लिए कोई भी ज़रूरत पड़े तो आप सोसाइटी को याद रखे हम आपकी हर ज़रूरत को पूरा करने कि कोशिश की जाएगी, बाद मे साबरी जी ने अपने हाथों से सभी बच्चों को छाता वितरित किया और कहा कि इस छाते से आप अपनी और किताबो की बारिश से हिफाज़त करे इस प्रोग्राम में जनाब हबीबुर्रहमान, जनाब जावेद एडवोकेट,अब्दुल हमीद, सूफ़ी शफ़ीक़ बाबा, महावीर सिहँ झाला, उमेशराय, जितेन्द्र चौधरी, इरशाद अली, लक्ष्मी बाई, ज़ुबैदा आपा आदि लोग उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours