HARIDWAR KI GUNJ
(सन्नी तोमर) बहादराबाद। हरिद्वार वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए सम्पूर्ण विश्व जगत को पेड पौधो की जरूरत अनिवार्य है, इसी कडी के तहत ज्वालापुर के व्यापारी सुनील अरोडा के माध्यम से थाना बहादराबाद परिसर मे फल दार व नीम के कुल 55 पौधे लगाये गये, थानाध्यक्ष बहादराबाद मनोहर लाल भण्डारी ने इस समाज हित के कार्य की सराहना की और सुनील अरोडा जी को धन्यवाद किया, समाज के प्रत्येक आदमी को स्वच्छ वातावरण मे रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड पौधे लगाने की आवश्यकता है, ज्यादा पेड पौधो से स्वच्छ हवा सांस लेने के लिए और गर्मी से निजात पाने के लिए मिलेगी।
(सन्नी तोमर) बहादराबाद। हरिद्वार वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए सम्पूर्ण विश्व जगत को पेड पौधो की जरूरत अनिवार्य है, इसी कडी के तहत ज्वालापुर के व्यापारी सुनील अरोडा के माध्यम से थाना बहादराबाद परिसर मे फल दार व नीम के कुल 55 पौधे लगाये गये, थानाध्यक्ष बहादराबाद मनोहर लाल भण्डारी ने इस समाज हित के कार्य की सराहना की और सुनील अरोडा जी को धन्यवाद किया, समाज के प्रत्येक आदमी को स्वच्छ वातावरण मे रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड पौधे लगाने की आवश्यकता है, ज्यादा पेड पौधो से स्वच्छ हवा सांस लेने के लिए और गर्मी से निजात पाने के लिए मिलेगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours