HARIDWAR KI GUNJ
(रजत चौहान) हरद्विार। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार की ओर से टाउन हाॅल नगर निगम में कारगिल दिवस/शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने कार्यक्रम में पहुंच कारगिल युद्ध में शहीद हरिद्वार के सपूत शहीद मानंिसंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की। शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी। जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे तो सरकारी स्तर पर शहीदों, सैनिको व उनके परिजनों को सम्मान और सहायता प्रदान करती है।   इसके अलावा हमारी सुरक्षा और देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वालों के लिए हमने क्या किया यह भी एक विचारणीय बिन्दु है। डीएम ने सैनिक परिवारों को आश्वासन दिया कि जब भी कभी एक जिलाधिकारी के स्तर पर किसी भी प्रकार की वरीयता और सहयोग की अपेक्षा से आप जिलाधिकारी कार्यालय आयेंगे तो आपकी समस्या को सुनना और समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी। इसके लिखित आदेश भी मेरे अधीनस्थ कार्यालयों को किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि व्यवस्तता के कारण कभी कार्यालय में मुझसे मुलाकात नहीं हो पा रही है तो कोई भी सैनिक, पूर्व सैनिक उनके परिजन अपना संदर्भ देते हुए एक कागज पर अपनी समस्या लिखकर छोड़ सकते हैं। जिसका प्राथमिकता के तौर पर निदान किया जायेगा। प्रत्येक सोमवार को लगने वाले जनता मिलन में भी सैनिकों की सुनवाई को प्राथमिकता से सुना जायेगा।
 जिलाधिकारी ने शौर्य दिवस पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग से पंजीकृत सांस्कृतिक दल ढंढेरा गढ़भूमि सांस्कृतिक समिति की प्रस्तुति पर दल को (25000) पच्चीस हजार रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की। सीडीओ श्री तोमर ने कहा कि सैनिकों की भांति ही प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, क्योेंकि जनभागीदारी से ही राष्ट्र की सुरक्षा सुरक्षा सम्भव है। राष्ट्र की उन्नति के लिए संचालित प्रत्येक योजना में नागरिकों को अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी तथा सीडीओ श्री विनीत तोमर ने कारगिल शहीद स्व. मानसिंह की धर्मपत्नी श्रीमती उमा देवी, मीसा देवी पत्नी स्व. मनोज सिंह, श्रीमती सुनीता त्रिपाठी पत्नी स्व. श्री महेश चंद्र त्रिपाठी, श्रीमती माहेश्वरी देवी पत्नी स्व. राजे सिंह नेगी तथा कारगिल युद्ध में घायल दीपक बूड़ाकोटी, दुर्गादत्त, सूरज पाल सिंह, रामेश्वर प्रसाद, मुकेश कुमाार को शाॅल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ले0कर्नल विनोद शर्मा, मेजर राजवीर सिंह, सूबेदार भारत भूषण बलूनी, वित्त नियंत्रक तंजीम अली आदि उपस्थित थे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours