HARIDWAR KI GUNJ

(अब्दुल सत्तार वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस मे इस समय तैनात डी०आई०जी० अशोक कुमार जी की पहल पर सोशल मीडिया और सार्वजनिक प्रचार प्रसार के माध्यम से कई कई साल से गुम हुए लोगो को तलाशकर  मिलवाना और कई कई साल से मरे हुए लोगो की सूचना उनके परिवार को देने का कार्य उत्तराखंड पुलिस द्वारा पौडी जिले मे बखूबी अंजाम दिया जा रहा है, जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी, पुलिस अधीक्षक पौडी, सहायक पुलिस अधीक्षक, इंस्पेक्टर पौडी आदि का काफी योगदान है, इस कार्य को अंजाम देने वाली टीम मे मुख्य रूप से शामिल सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह जी पौडी के कार्य का काफी सराहनीय योगदान है,सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह जी ने हरिद्वार की गूंज को बताया कि,डी०आई०जी०,एस०एस० पी०,एस०पी०सिटी,सी०ओ०, इंस्पेक्टर पौडी आदि के मार्गदर्शन से और अपनी लगश वे डयूटी के फर्ज को पूरा करने के लिए बडी ईमानदारी,निष्ठा से उच्च अधिकारियों द्वारा मिली जिम्मेदारी पूरी मेहनत से पूरा करने मे लगे है, पहले भी सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह जी द्वारा काफी सराहनीय कार्य किये गये, जिसकी चर्चाएं सोशल मीडिया पर काफी रही है, इसी बिछडो को मिलाने की मुहिम के तहत गीतापाल नाम की महिला जो दिनाँक 04/05/ 2011 को गुम हो गयी थी, जिसकी गुमशुदगी की प्रथम सूचना रिपोर्ट दिनाँक 06/05/2011 को थाना गंग  नहर रूडकी मे दर्ज है, गीता के परिजन को सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह जी वीडियो मे मृतका फोटो दिखाकर समस्त जानकारियां जुटाते नजर आ रहे है, जिसमे परिजन कह रहे है, कि हमने शासन से लेकर प्रशासन तक को गीता की तलाश करने के लिए प्रार्थना पत्र दिये, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई, गीता के परिजनों ने कृपाल सिंह सहित पूरी टीम सहित डी०आई०जी०, एस०एस०पी०महोदय,एस०पी० सिटी,सी०ओ०,इंस्पेक्टर महोदय सभी को धन्यवाद कहाँ तथा पुलिस से इस प्रकार से लोगो को अपनो तक पहुँचाने की मुहिम को जारी रखने का भी आहवान किया, साथ ही रूडकी निवासी संजय ने अपनी बहन गीतापाल की हत्या की आशंका बताई है, दिनाँक 13/01/2014 को बैराज पर चीले क्षेत्र मे अपरहण हुआ था, जिसकी अपरहण की रिपोर्ट 14/01/2014 को दर्ज हुई थी, जिसकी शादी मदनपाल से हुई थी, मदन पाल ही उसे अपने साथ ले गया था, आखिरी बार मदनपाल साथ ही गयी थी, साथ संजय  ने अपनी बहन की हत्या होने की बात की जाँच के लिए पुलिस से गुजारिश की और हत्यारों को जेल की सलाखो मे पहुँचाने की भी गुजारिश की।आप कृपाल सिंह जी की सम्पूर्ण वीडियो को देखे तथा शेयर करे, एवं गुम हुए लोगो की एवं लावारिस मिले मृतको की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे हो सकता है, आपके एक शेयर से किसी का अधूरा परिवार पूरा हो जाए, हरिद्वार की गूंंज जनहित मे लोगो से अपील करता है, कि आप लोग इस प्रकार के कार्यो मे पुलिस का सहयोग करे, साथ ही साथ हरिद्वार की गूंज डी०आई०जी०, एस०एस०पी०,एस०पी०सिटी, सी०ओ०,इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह जी सहित उत्तराखंड पुलिस को इस सराहनीय कार्य के लिए सलाम करती है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours