HARIDWAR KI GUNJ



(रजत चौहान) हरिद्वार। थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में वेद निकेतन के पास गंगा नदी में जनपद पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड़ में दिनांकः 06-08-2015 को एक अज्ञात मानव पुरूष का शव बरामद हुआ था। जिसका पंचायतनामा थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा मुर्तिव कर शव को जिला चिकित्सालय, हरिद्वार मोरचरी में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। शव को मोर्चरी में बाद पोस्टमार्टम शिनाख्त हेतु रखा गयाा था। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा काफी प्रचार-प्रसार किया गया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पायी। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, श्री अशोक कुमार के द्वारा गुमशुदा मानवो की तलाश व अज्ञात शवों की शिनाख्त हेतु एक पहल करते हुए उत्तराखण्ड़ राज्य के प्रत्येक जनपद में अलग-अलग टीम गठित करने के लिए प्रत्येक जनपद प्रमुखों के आह्वान किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री जगतराम जोशी, जनपद पौड़ी द्वारा उक्त सम्बन्ध में एक विषेश टीम का गठन किया गया जिसमें नोड़ल अधिकारी श्रीमान जे0आर0 जोशी, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार, तथा टीम प्रभारी INS श्री मनोज मैनवाल व 02 उ0नि0 व 09 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में समय समय पर नोड़ल अधिकारी द्वारा टीम को ब्रीफ कर अज्ञात शव की शिनाख्त  किन किन अहम पहलुओं से कि जा सकती है। टीम प्रभारी INS श्री मनोज मैनवाल के द्वारा टीम का उच्च मनोबल बनाये रखते हुए लगातार अपनी निगरानी में कार्य को गति देते हुए पौड़ी जनपद टीम की कार्यक्षमता बनाये रखते हुए गुमशुदा मानवो की तलाश व अज्ञात शवों की शिनाख्त में लगातार सफलता में टीम सदस्यों द्वारा अपनी सूझबुझ,कड़ी मेहनत,लगातार प्रयास कर सोशल मिडिया फेसबुक, व्हाटसअप ग्रुप आदि के द्वारा मृतक की फोटी, हुलिया, वस्त्र तथा मृतक के आवागमन के मार्ग आदि को दृष्टिगत रखते विवेकानुसार कार्य करते हुए दिनांकः 11-07-2018 को मृतक अज्ञात उपरोक्त के परिजनों तक टीम आखिर पहंच ही गयी। उप निरीक्षक श्री कृपाल सिंह के द्वारा मृतक के शव की फोटो व्हाटसअप पर परिजनों को भेजकर फोरी तौर तर मृतक की पहचान कराकर,परिवारी जनों को थाना लक्ष्मणझूला पर बुलाकर मृतक के फोटो  आदि को पंचायतनामा रजिस्टर,पंचायतनामा आदि दस्तावेजों से मिलान कराया गया तो मृतक के परिवारी जन गमगीन होकर रोने विलखने लगे,पुलिस द्वारा ढांढस बंधाया गया।रोते विलखते हुए मृतक के बड़े भाई श्री राजेन्द्र पाल पु़त्र श्री लालसिंह निवासी ग्राम पवाना हसनपुर थाना गंरोन्ड़ा जिला करनाल हरियाणा व मृतक के चचेरे भाई श्री नरेन्द्र कुमार पुत्र श्री ज्ञानचन्द निवासी पालनगर करनाल व ममेरे भाई श्री सतीष कुमार पुत्र श्री रतनलाल निवासी पतनपुरी थाना बुटाना करनाल आदि के द्वारा इत्मीनान कर मृतक की पहचान श्री कर्मजीत सिंह उर्फ जीतसिंह के उम लगभग 35 वर्ष के रूप में की गयी। परिवारी जनों ने बताया कि कर्मजीतसिंह उपरोक्त दिनांकः 30-07-2015 को घर से हरिद्वार गंगा स्नान की कह गया था। इसके वापस न आने पर थाना गंरोन्डा जिला करनाल हरियाणा में प्रथम सूचना रिपोर्ट रिपोर्ट संख्या 0494 दिनांकित 08-09-2015 धारा 365 भादवि पंजीकृत है। हमें इनको ढूंढते हुए लगभग तीन वर्श का समय हो गया है। मृतक अपने पीछे एक बेटा अंकुष उम्र 14 बर्श व बेटी राधिका उम्र 10 वर्ष छोड़ गया है। मृतक के वाजू पर नरसिंह देवता का टैंटू तथा ओम लिखा था उक्त कार्य के सम्बन्ध में मृतक के परिवारी जनों व स्थानीय जनता  ने पौड़ी टीम के कार्य व एडीजी श्री अषोक कुमार की पहल की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड़ पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

ऑपरेशन शिनाख्त टीम
1- नोड़ल अधिकारी, श्री जे0आर0 जोशी ,सीओ कोटद्वार
2- टीम प्रभारी INS श्री मनोज मैनवाल
3- उप निरीक्षक श्री कृपाल सिंह
4- उप निरीक्षक श्री ओमवीरसिंह
5- है0 कां0 26 नरेश नौटियाल
6- कां0 107 कपिल कुमार
7- कां0 संजीव यादव
8- कां0 मनोज नेगी
9- कां0 चन्द्रपाल
10- कां0 सपु88 सपु लक्ष्मण
11- महिला कां0 अंजुरावत।

ऑपरेशन शिनाख्त टैक्नीकल टीम
   12 हे0कां0 65 नापु0 बचनसिंह राणा
   13-कां0 238 नापु0 भानुप्रकाश सिंह
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours