HARIDWAR KI GUNJ
(रजत चौहान) देहरादून। शाम को व0उप0निरीक्षक कोतवाली व चौकी प्रभारी लक्खीबाग मय पुलिस फ़ोर्स के श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार घंटाघर पर संदिगध वाहन, व्यक्ति व वस्तु आदि की चैकिंग की जा रही थी, की तभी पलटन बाजार में गेलार्ड शॉप के आगे लोगो की भीड़ इकट्ठा थी, पास जाकर देखा तो एक बुरका पहने महिला को कुछ महिलाओं ने पकड़ रखा है, जो कि भीड़ पर जोर जोर से चिल्ला रही थी, और भागने का प्रयास कर रही थी, उसको तथा भीड़ को शांत कराकर महिला पुलिस कर्मियों की मदद से उक्त महिला को भीड़ से छुड़ाकर चौकी धारा पर लाया गया, जानकारी करने पर पाया कि उक्त महिला सहारनपुर की रहने वाली है, इसकी महिला पुलिस कर्मियों द्वारा जामातलाशी ली गयी तो इसके पास से एक डिब्बी ब्लेड, चोरी हुए महिलाओ के पर्स, मोबाइल व नगदी आदि समान बरामद हुआ, उपस्थित महिलाओ ने उक्त महिला चोर के विरुद्ध संयुक्त रूप से चौकी धारा पर प्राथना पत्र दिया गया, जिस पर चौकी पर मु0अ0स0 335/18 धारा 379/411 ipc पंजीकृत किया गया, व बरामद माल को भी कब्जे पुलिस लिया गया , महिला अभियुक्ता को आज मान0 न्यायालय पेश कर जिला कराकर भेज दिया गया है।
*बरामदगी का विवरण*
---------------------------------
1. 4 लेडीज पर्स
2. 12000 रुपये नगद चोरी किये हुए।
3. एक मोबाइल फ़ोन चोरी संबंधी।
*पूछताछ अभियुकता*
--------------------------------
पूछताछ पर अभियुकता ने बताया कि वह सहारनपुर की रहने वाली है, तथा करीब 10 साल से पर्स चोरी करने का काम कर रही है, यह मुज़फ्फरनगर, रुड़की, मेरठ, हरिद्वार व देहरादून आदि स्थानों पर जहा बाजार लगती है, तथा भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाकर पहले महिला को टक्कर मारते समय हाथ मे रखे ब्लेड से थैला का ऊपरी हिस्सा काट देती है, और फिर भीड़ का फायदा उठाकर उसमे से पर्स या फिर कोई कीमती सामान मोबाइल आदि चोरी कर लेती है, इसका पति घरो में पुताई का काम करता है, एक बच्चा है। इसके द्वारा बताया गया कि देहरादून इसने अभी 2 महीने पहले से ही आना शुरू किया है, अभी तक ये 2 -3 बार ही यहां आयी है। तथा इसने ये भी बताया कि यदि बेग काटते वक़्त कोई देख ले या शक समझ कर एतराज करे या भीड़ पकड़ ले तो यह अपने पास रखे ब्लेड से ही सपने हाथ काट लेती है, खून निकलने पर भीड़ डरकर इसको छोड़ देती है। कल भी गिरफ्तारी के समय इसके द्वारा ब्लेड से खुद को घायल करने की कोशिश की गयी, किन्तु महिला पुलिस की सतर्कता से उसको अपने आप को ब्लेड मारने से पहले ही पकड़ लिया। कल इसके द्वारा 5 महिलाओ के पर्स को काटा गया है। इस प्रकार की अन्य महिलाओं के सम्बंध में जानकारी की जा रही है। तथा संबंधित थानों को भी अवगत कराया गया है।
*नोट- अभियुकता के आपराधिक इतिहास की संबंधित थानों से जानकारी की जा रही है।*
(रजत चौहान) देहरादून। शाम को व0उप0निरीक्षक कोतवाली व चौकी प्रभारी लक्खीबाग मय पुलिस फ़ोर्स के श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार घंटाघर पर संदिगध वाहन, व्यक्ति व वस्तु आदि की चैकिंग की जा रही थी, की तभी पलटन बाजार में गेलार्ड शॉप के आगे लोगो की भीड़ इकट्ठा थी, पास जाकर देखा तो एक बुरका पहने महिला को कुछ महिलाओं ने पकड़ रखा है, जो कि भीड़ पर जोर जोर से चिल्ला रही थी, और भागने का प्रयास कर रही थी, उसको तथा भीड़ को शांत कराकर महिला पुलिस कर्मियों की मदद से उक्त महिला को भीड़ से छुड़ाकर चौकी धारा पर लाया गया, जानकारी करने पर पाया कि उक्त महिला सहारनपुर की रहने वाली है, इसकी महिला पुलिस कर्मियों द्वारा जामातलाशी ली गयी तो इसके पास से एक डिब्बी ब्लेड, चोरी हुए महिलाओ के पर्स, मोबाइल व नगदी आदि समान बरामद हुआ, उपस्थित महिलाओ ने उक्त महिला चोर के विरुद्ध संयुक्त रूप से चौकी धारा पर प्राथना पत्र दिया गया, जिस पर चौकी पर मु0अ0स0 335/18 धारा 379/411 ipc पंजीकृत किया गया, व बरामद माल को भी कब्जे पुलिस लिया गया , महिला अभियुक्ता को आज मान0 न्यायालय पेश कर जिला कराकर भेज दिया गया है।
*बरामदगी का विवरण*
---------------------------------
1. 4 लेडीज पर्स
2. 12000 रुपये नगद चोरी किये हुए।
3. एक मोबाइल फ़ोन चोरी संबंधी।
*पूछताछ अभियुकता*
--------------------------------
पूछताछ पर अभियुकता ने बताया कि वह सहारनपुर की रहने वाली है, तथा करीब 10 साल से पर्स चोरी करने का काम कर रही है, यह मुज़फ्फरनगर, रुड़की, मेरठ, हरिद्वार व देहरादून आदि स्थानों पर जहा बाजार लगती है, तथा भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाकर पहले महिला को टक्कर मारते समय हाथ मे रखे ब्लेड से थैला का ऊपरी हिस्सा काट देती है, और फिर भीड़ का फायदा उठाकर उसमे से पर्स या फिर कोई कीमती सामान मोबाइल आदि चोरी कर लेती है, इसका पति घरो में पुताई का काम करता है, एक बच्चा है। इसके द्वारा बताया गया कि देहरादून इसने अभी 2 महीने पहले से ही आना शुरू किया है, अभी तक ये 2 -3 बार ही यहां आयी है। तथा इसने ये भी बताया कि यदि बेग काटते वक़्त कोई देख ले या शक समझ कर एतराज करे या भीड़ पकड़ ले तो यह अपने पास रखे ब्लेड से ही सपने हाथ काट लेती है, खून निकलने पर भीड़ डरकर इसको छोड़ देती है। कल भी गिरफ्तारी के समय इसके द्वारा ब्लेड से खुद को घायल करने की कोशिश की गयी, किन्तु महिला पुलिस की सतर्कता से उसको अपने आप को ब्लेड मारने से पहले ही पकड़ लिया। कल इसके द्वारा 5 महिलाओ के पर्स को काटा गया है। इस प्रकार की अन्य महिलाओं के सम्बंध में जानकारी की जा रही है। तथा संबंधित थानों को भी अवगत कराया गया है।
*नोट- अभियुकता के आपराधिक इतिहास की संबंधित थानों से जानकारी की जा रही है।*
Post A Comment:
0 comments so far,add yours