हरिद्वार की गूंज
(अब्दुल सत्तार वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। आज दिनांक 07 जुलाई 2018 को मिशने हुसैन सेवा समिति रजि० की जानिब से गरीबो, यतीमो, बच्चो और विधवा, बेसहारा,औरतो को राष्ट्रीय अध्यक्ष एम०ए० साबरी जी की अध्यक्षता में राशन और छाता वितरित करने के प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें बादशाहीबाग, बेहट, रासर्ली, छापुर, गागलहेड़ी, भगवानपुर से विधवा, बेसहारा, यतीम बच्चे वे औरते शामिल हुए, प्रोग्राम मे आये सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, कि आप अपने जीवन को बेहतरीन बनाने के लिए अपने बच्चों को शिक्षित बनाए उनको अच्छे स्कूलो, कॉलेजो मे पढ़ाए और उनको अपनी ज़िंदगी को अच्छे कैरियर के साथ गुजरने का मौका दे, यही हर एक माँ बाप की अपने बच्चों के लिए सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी होती है,और अगर आपके बच्चों की शिक्षा मे कोई किसी भी तरह की रुकावट या परेशानी होती हो तो आप अपने बच्चों को सोसाइटी से हेल्प दिलाये जिस तरीके से आप लोगो के ही बच्चो को सोसाइटी पढ़ा रही है, और उनके सारे खर्चे उठा रही है,और जो दूसरे नये यतीम बच्चे और विधवा औरते आये हैं, वो भी खूब दिल लगाकर पढ़े, और अपने बच्चों को पढ़ाए हम हर वक़्त आपके साथ खड़े है, आप मत घबराये खुद को अकेला ना समझे और आप सबके लिए दुआ भी करे, आखिर मे साबरी जी ने खुद सबको छाता और चीनी, चावल, आटा, साबुन, सर्फ़, रिफाइन्ड, दाले, हार्पिक, झाड़ू आदि सामान वितरित किया, इस मौके पर सचिव अ०फ़ातिमा, कोषाध्यक्ष गुलफ़्राज़ जी, खुर्शीद अली, संदीप जी, अमन, फैसल, औन साबरी, सईदा, नूरजहाँ, फिरदौस आदि लोग मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours