हरिद्वार की गूंज
(गगन शर्मा) हरिद्वार। पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिये जहाँ एक ओर हरिद्वार प्रशासन की ओर पॉलिथीन पर न सिर्फ जुर्माना लगाया जा रहा है बल्कि समय समय पर स्वंय जिलाधिकारी दीपक रावत द्वारा भी पॉलिथीन का प्रयोग करने वालो पर जुर्माना भी लगाया गया है। इसका असर ये हुवा कि बाजार में रेडी वाले और अन्ये दुकानदारों ने जुर्माने के डर से पॉलिथीन से तौबा कर ली है। इससे प्रेरित होकर स्कूली बच्चों ने  अपने हाथों का कमाल दिखाते हुवे बड़े मनभावन हेंडी बेग बनाए।  गुरु राम राय पब्लिक स्कूल  जगजीतपुर में कक्षा 12वी के छात्रों ने पॉलिथीन बंद करने की मुहिम चलाई,  जिसमे तहत छात्रो ने अपने हाथ से बने बैगों को स्थानिय दुकानदारों को देते हुवे पॉलिथीन से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी भी दी। आयुष ने हरिद्वार की गूंज को भी बताया कि प्लास्टिक को मिट्टी में गलने में ज्यादा समय लगने के कारण यह पर्यावरण के लिए घातक है। अतः हम सभी को चाहिए कि वो हाथ से बने कपडे के बैग लेकर ही बाजार जाय। ग्राम प्रधान मायाराम कश्यप ने बच्चों की मुहिम को भरपूर सराहा। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कश्यप इलेक्ट्रॉनिकस पर सागर कश्यप की हेंडी बैग देते हुवे आदर्श कश्यप ने कहा कि आप अपने ग्राहकों को एल ई डी बल्व पॉलिथीन में न दे।
इस अभियान में  आयुष कुमार, आदर्श कश्यप, पिंकी चौहान, हैप्पी चौहान, कमल भदौरिया, हन्नी चौहान आदि छात्र शामिल रहे तथा एकजुट होकर अभियान सफल बनाया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours