हरिद्वार की गूंज
(अब्दुल सत्तार वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। नगर निगम चुनाव करीब ही है, कभी भी चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है, फिर 2019 मे संसदीय चुनाव होने है, वो चुनाव भी करीब ही है, इन तथ्यो को मद्देनजर रखते हुए, सम्मानित मतदाताओं को एक खास तथ्य की तरफ ले जाना चाहता हूँ, वो ये कि हम जब भी मतदान के लिए मतदान केन्द्र पर जाए तो हमे अपना मत राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार वार को ही देना चाहिए, यदि हम अपना वोट किसी गैर पार्टी के उम्मीदवार को देते है, तो ऐसा बहुत ही कम होता है, कि हमारा गैर पार्टी का उम्मीदवार जीत हासिल करे, और यदि हम किसी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देते है, तो उसके जीतने की उम्मीदे काफी होती है, और पार्टी का होने के कारण उसकी सुनाई शासन प्रशासन मे काफी होती है, और लोग पार्टी का होने के कारण जबरदस्ती ही सही उससे काम भी निकलवा लेते है,तो सम्मानित मतदाताओं को इस ओर ध्यान देना चाहिए, गैर पार्टी के उम्मीदवारो को ज्यादातर अल्पसंख्यक समाज के लोग ही अपना वोट देते है, और बेकार करते है, क्योंकि अल्पसंख्यक समाज को कुछ मुस्लिम चिल्लर नेता जो की अपने आपको मुस्लमान बताकर जज्बाती करके दूसरे मुस्लमानो को वोट के लिए उकसाकर अपना उल्लू सीधा करके उन लोगो को गुमराह करके रखते है, क्योकि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो मे शिक्षा का अभाव है, इसलिए सोच समझकर पार्टी के उम्मीदवार को ही अपना वोट देना चाहिए, गैर पार्टी की चिल्लर के बहकावे मे नही आना चाहिए।
किसी भी तरह की न्यूज़ हो पर हो सच्ची उसे छापने का काम हम करेंगे हम उठाएंगे आपकी आवाज राष्ट्रीय समाचार पत्र हरिद्वार की गूंज व हिंदी वेब पोर्टल H.K.G NEWS सम्पर्क करें। रजत चौहान प्रधान संपादक मो, 8126649647, 9012065429 ई मेल: haridwarkigunj1993@gmail.com website: www.hkgnews247.com
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours