HARIDWAR KI GUNJ
(रजत चौहान) हल्द्वानी। दिनांक 26 जुलाई 2018 नगर निगम हल्द्वानी में *(कारगिल दिवस)* की 19वीं पुण्य तिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। करगिल युद्ध में देश के लिए शहीद हुए कुमायॅू एवं गढवाल के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होने अपनी जान देश के लिए न्यौछावर की।  कुमायॅू के 75 जवान इस युद्ध में शहीद हुए थे जिनमें से श्री राजेश सिंह अधिकारी द्वारा करगिल युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान न्यौछावर की गयी थी जिसके लिए उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। कारगिल में शहीद हुए जवानों के परिजनों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। शहीद दिवस के अवसर पर श्री जहीर अहमद, सूबेदार मेजर पुलिस लाईन द्वारा गार्द की कमाण्डिग करते हुए शहीदों को सलामी दी गयी।
 श्री राजेश रौतेला, आयुक्त कुमायॅू मण्डल, श्री जन्मेजय खंडूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल, श्री अमित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री बी0 एस0 रौतेला, पूर्व मेजर जनरल, श्रीमती सुमित्रा प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष नैनैताल द्वारा शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित करते श्रद्धाजलि दी गयी। इस अवसर पर श्री के0आर0 पाण्डे प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, श्री महेश चन्द्रा, प्रभारी यातायात हल्द्वानी एवं नगर निगम हल्द्वानी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours